नेटवर्क मार्केटिंग क्या है और इसे कैसे करते हैं? | What is network marketing in hindi

Network Marketing


Network Marketing एक ऐसा सफल Business है, जिसे सीखकर आप दूसरों को भी सिखाएं, जिससे आपके पास हमेशा-हमेशा के लिए पैसा आने लगे, तब आपको केसा लगेगा? नि:संदेह आपको अच्छा ही लगेगा। यही तो है Network Marketing, जिसे पूरी दुनिया के लोग स्वीकार करने लगे हैं। आज की तारीख में Network Marketing में सफलता मिलेगी ही, इस बात में कोई शक ही नहीं रहा। इसका कारण यह है कि इस व्यवसाय में जो भी व्यक्ति सिस्टम को फॉलो करते हुए सीखता रहा और दूसरों को सिखाता हुआ अपने साथ जोड़ता चला गया, उसे कामयाबी अवश्य मिली है।

वैसे यदि आप Network Marketing की परिभाषा जानना चाहते हैं तो सीधे और सरल शब्दों में कहा जा सकता है कि बड़ी-बड़ी companies अब अपने और अपने coustomers के बीच किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं चाहतीं। मसलन agent, distributor, wholesaler, retailer आदि के रूप में। वे सिर्फ यह चाहती हैं कि हमारे costumers से हमारा सीधा संवाद हो और जो लाभ agent, डिस्ट्रीब्यूटर्स, wholesaler और retailer कमा रहे हैं, वह लाभ सीधे costumers को मिले।

यह एक ऐसी बिजनेस प्रणाली है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को स्वतंत्र रूप से company के उत्पाद बेचने एवं सेवाएं प्रदान करने का अधिकार होता है। साथ ही वे दूसरे लोगों को business में स्पांसर नियुक्त कर अपना business partner बना सकते हैं। काम करने का यही तरीका एक से दूसरे तक तथा दूसरे से तीसरे तक तथा तीसरे से चौथे से तक बढ़ता रहता है और आपको उन सभी लोगों के business पर भी bonus मिलता है, जिन्हें आपने अपने साथ जोड़ा हुआ होता है। इस business की यह खासियत है कि आप बहुत ही कम समय में अपने साथ सैंकड़ो distributors जोड़ सकते हैं, जिनके business volume पर आपको भी bonus एवं commision मिलता है।


यह भी पढ़े -

Post a Comment

0 Comments