एक्टिव अप लाइन और क्रॉस लाइनिंग किसे कहते हैं? | What are Active Up Line and Cross Lining in hindi

 एक्टिव अप लाइन किसे कहते हैं?

Active Up Line

जिस तरह से आपके Affiliate Marketing बिजनेस को join करने के बाद आप बहुत से लोगों को अपने साथ जोड़ते हैं, वे सब आपके down line कहलाते हैं, ठीक उसी प्रकार जिसने आपको इस बिजनेस में join करवाया, उसे भी किसी अन्य सदस्य ने join करवाया होगा और उसे भी किसी ने join करवाया होगा, ठीक ऐसे ही आपकी ऊपरी लाइन में आपसे पहले इस बिजनेस को join करने वाले बहुत से लोग हो सकते हैं, वे सभी आपकी अप लाइन कहलाएंगे, मगर उनमें से जो इस बिजनेस को ठीक तरह से सीखते और समझते हुए, इस बिजनेस को सूझबूझ से follow करते हुए अपने सभी डाउन लाइन को सपोर्ट कर रहा हो और उन्हें यथासंभव सहायता दे रहा हो, उन्हें ही हम एक्टिव अप लाइन (active line up) कहेंगे।


क्रॉस लाइनिंग किसे कहते हैं, विस्तार से बताएं ?

Network Marketing


क्रॉस लाइनिंग (cross lining) का अर्थ है- इसी बिजनेस की दूसरी टीम में घुसपैठ करना। इसे इस प्रकार समझें आपका अप लाइन है, उसका एक अप लाइन है, जिसे हम एक्टिव स्पांसर (active sponcer) की संज्ञा देते हैं। आपके एक्टिव स्पांसर की टीम आपक अप लाइन से शुरू होकर आप तक आती है और आपके डाउन लाइन (down line) से होकर आगे चली जाती है। यह आपकी टीम हुई यानि वह टीम जिसमें आप शामिल हैं, जिसक आप सदस्य हैं। इसी प्रकार आपके एक्टिव स्पांसर के समकक्ष सदस्य हैं, जिन्होंने अपनी एक अलग टीम बना रखी है। यदि आप अपनी टीम को छोड़कर उसकी टीम में दाखिल होते हैं तो यह क्रॉस लाइनिंग कहलाती है। क्रॉस लाइनिंग करने से आपको सदा हानि ही होगी, इस बात का ध्यान रखें।


यह एक ही क्षेत्र में दो समान business करने वाले व्यावसायियों में प्रतिस्पर्धा जैसा है। अत: अपने business की चर्चा कभी भी दूसरी टीम के लोगों से न करें। न ही कभी दूसरी लाइन के लोगों के business को खराब करने की बात सोचे। वैसे भी अगर आप दूसरों की सफलता से जलते हैं तो आप कभी भी सफलता नहीं प्राप्त कर सकते, इसलिए आप अपनी team में रहें और अपने डाउन लाइन को हमेशा ही प्रोत्साहित करें। अपने अप लाइन का पूरा सम्मान करें और अपनी समस्याओं से उसको अवगत कराएं।


यह भी पढ़े -

Post a Comment

0 Comments