क्या नेटवर्क मार्केटिंग भारतीय बाजारों के अनुकूल नहीं है?

Network Marketing


Network Marketing प्रणाली कोई नई प्रणाली नहीं है । यह एक सदियों पुरानी प्रणाली है जिसका स्वरूप समय के साथ बदलता रहा है । आज यह एक विकसित system के रूप में स्थापित हो गई है ।


आप स्वयं बचपन से Networking करते आए हैं। जब भी आपने अपने मित्रों से किसी फिल्म की प्रशंसा की है, जब भी किसी रेस्तरां की प्रशंसा की है, जब भी आपने घर के टीवी, फ्रीज या मिक्सर की दूसरों से प्रशंसा की है, बार आपने Network Marketing की है। पहले यह होता था कि आप प्रशंसा करते थे, उससे अनजाने में प्रचार होता था और दूसरे लोग उत्पाद खरीदते थे, परंतु उनके एवज में आपको कोई लाभ नहीं होता था ।


आज आप प्रशंसा करेंगे या सिफारिश करेंगे तो उसके एवज में आपको लाभ मिलेगा। यह एक पुराना वैश्विक सिद्धांत है जो अलग- अलग पैकिंग में सामने आ रहा है। भारत में लोग एक दूसरे से पारिवारिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कारणों से लगातार मिलते है और आपसी राय को बहुत महत्व दिया जाता है । इसलिए भारतीय बाजार सबसे अनुकूल बाजारों में एक है।


यह भी पढ़े -

Post a Comment

0 Comments