नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की शुरुआत किस बिंदु से करें? | How to start network marketing in hindi

How to start network marketing


सर्वप्रथम आप अपने परिचितों की एक list बनाएं। किसी से मामूली दुआ-सलाम भी है तो उसे भी अपनी list में शामिल करें। अब आप उन लोगों से मिलें और उन्हें अपनी योजना समझने के लिए राजी करें और आप अपने आप लाइन से उन लोगों की meating कराएं। मगर आप स्वयं उन्हें कुछ न बताएं, क्योंकि अभी तो स्वयं आपको ही इस business का ठीक से ज्ञान नहीं है, इसलिए आप दक्षतापूर्वक न तो उनके प्रश्नों के उत्तर दे पाएंगे और न ही उनकी शंकाओं अथवा उत्सुकताओं का ठीक से समाधान कर पाएंगे। यही काम आपका अप लाइन दक्षतापूर्वक करेगा। आप अपने अप लाइन (up line) को ध्यानपूर्वक सुनें। बारीकी और सतर्कतापूर्वक इस बात को देखें कि आपका अप लाइन 'Business plan' को किस प्रकार उन लोगों के समक्ष रख रहा है। उसकी सूझबूझ और अनुभव के चलते कुछ लोग अवश्य ही आपके प्लान के प्रति दिलचस्पी दिखाएंगे और आपके network में शामिल होने की इच्छा व्यक्त करेंगे। इसके बाद आप स्वयं आगे बढ़ते जाएंगे। आप अपने डाउन लाइन (down line) को इस business से संबंधित पुस्तकें पढ़ने और कैसेट्स सुनने के लिए भी लगातार प्रेरित अवश्य करते रहें।


विश्वप्रसिद्ध network प्रेरक ऐंजी रॉस के अनुसार, 'जैसे कुछ नाम पेपर पर लिख लिए जाते हैं, वैसे ही मन में यह प्रक्रिया शुरू हो जाती है कि कसे उनको network में शामिल किया जाए।' आप अपनी list को बढ़ाते रहें। जितनी बड़ी आपकी list होगी, उतनी ही बड़ी सफलता आपको मिलेगी। List के उपरांत यह आवश्यकता है कि जिन लोगों से भी आप मिलें, उन्हें company के उत्पाद अवश्य ही प्रयोग करवाएं और स्वयं भी प्रयोग करें।


सुप्रसिद्ध प्रेरक, लेखक एवं Network Marketing के सफलतम प्रशिक्षक मि. डगलस वीड के अनुसार, 'आपकी list आपके लिए सबसे बड़ा औजार है। यह लोगों से संपर्क करने का readymade स्रोत है, जिसे आप हमेशा अपने पास रख सकते हैं और यदि इस काम में आप अपने अप लाइन की मदद चाहते हैं तो उसके साथ बैठकर अपनी list को दुरुस्त कर सकते हैं।' आपकी list आपकी सहायता करती है तथा आपके अप लाइन के लोगों को आपकी क्षमता एवं प्रभाव से भी अवगत कराती है। अच्छी list देखकर आपके अप लाइन के लोग आपके साथ काम करने के लिए इच्छुक रहते हैं। अपने समय का ठीक से प्रयोग करें और रोजाना planning करें कि आगे आपको क्या और कसे करना है। तत्पश्चात् जो भी आपके network में शामिल होता है यानि आपका डाउन लाइन, उसे भी ये सारी बातें अवश्य सिखाएं।


याद रखें -

  • शुरू में अपने अप लाइन की सहायता से ही आगे बढ़ें। 
  • अधकचरी जानकारी लेकर किसी को अपना plan समझाने न बैठ जाएं।
  • समय का सदुपयोग करें। 
  • अधिक से अधिक लोगों से मिलकर अपनी list की length बढ़ाते जाएं।

यह भी पढ़े -

Post a Comment

0 Comments