एम एल एम बदनाम क्यों है? Why is MLM infamous in hindi

MLM


एम एल एम बदनाम क्यों है क्यों ऐसा होता है जब हम किसी को फोन करते हैं Network Marketing बिजनेस के लिए तो वह हमसे पूछता है कि यह कहीं चैन बनाने वाला काम तो नहीं है ऐसा होता है। जब हम किसी को फोन करते हैं और कहते हैं कि हम एक बिजनेस कर रहे हैं क्या वह बिजनेस आप देखना चाहोगे तो वह हमसे पूछता है कि यह कहीं मेंबर बनाने वाला काम तो नहीं है क्यों जब हम किसी को इनवाइट करते हैं वह हमसे पूछता है कहीं ये Network Marketing तो नहीं है। Network Marketing को लेकर एक नेगेटिविटी है क्यों एम एल एम बदनाम है क्यों जब हम किसी को बुलाते हैं तो हमें लोग ऐसी नजरों से देखते हैं कि हम कोई गलत काम कर रहे हो। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि जो भी नेगेटिविटी है जो एम एल एम को लेकर जो चीजें मार्केट में फैली हुई हैं उन सब के पीछे कहीं ना कहीं आपका और हमारा ही हाथ है। इस नेगेटिविटी के पीछे हमारा ही हाथ है। हम अगर चीजों को करेक्ट कर ले तो आने वाले टाइम में शायद इस बिजनेस से कोई भी दूर नहीं भागेगा। आज मैं कुछ पॉइंट के ऊपर बात करूंगा कि जिन पॉइंट को हमें समझना पड़ेगा हमें समझने की कोशिश करनी पड़ेगी कि अगर हम ऐसी चीजें इस बिजनेस में ना करें तो कोई भी नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर नेगेटिविटी नहीं होगी सिर्फ यह बोल देना कि सिर्फ कुछ फेक कंपनी है उसकी वजह से Network Marketing बदनाम है। हाँ फेक कंपनी भी एक रीजन है लेकिन सिर्फ फेक कंपनी ही रीजन नहीं है। सबसे पहला कारण है।


1. ओवर प्रॉमिस आप चाहे किसी भी कंपनी में हो या किसी भी बिजनेस प्लान में हो कभी भी हमें ओवर प्रॉमिस नहीं करना चाहिए Network Marketing को लेकर हमेशा से ओवर प्रॉमिस किया जाता है। इसी की वजह से यह बिजनेस थोड़ा सा बदनाम भी है आप सोचिए शेयर मार्केट का नाम आपने सब ने सुना होगा आप किसी भी ऐसे व्यक्ति से शेयर मार्केट के बारे में पूछिए जिसने कभी भी शेयर मार्केट में पैसा नहीं लगाया उसकी टूटी-फूटी नॉलेज के हिसाब से वह आपको जरूर बताएगा कि शेयर मार्केट में पैसा तो बहुत है लेकिन वहां पर रिस्क भी है। अगर मैं उसके बारे में नॉलेज नहीं रखता हूँ और मैं शेयर मार्केट में चला जाता हूँ तो हो सकता है मेरा पैसा डूब भी जाए यानी उस व्यक्ति ने कभी भी शेयर मार्केट में पैसा नहीं लगाया है उसके बावजूद उसको यह नॉलेज है वहां पर रिस्क है लेकिन Network Marketing के बारे में हमेशा लोगों नेगेटिव ही क्यों सोचते है क्योंकि यहां पर फेक प्रॉमिस ओवर प्रॉमिस किए जाते हैं। मैं आपको बताना चाहता कि जब भी आप अपनी कंपनी का बिजनेस प्लान किसी को दिखाएं तो कभी भी ओवर प्रॉमिस ना करें। लोगों का अक्सर यह गलत होता है कि वह अपने प्रोडक्ट को लेकर ओवर प्रॉमिस कर देते हैं कभी अपने बिजनेस प्लान को लेकर ओवर प्रॉमिस कर देते हैं कभी इनकम को लेकर ओवर प्रॉमिस कर देते हैं कि ज्वाइन करो कुछ नहीं करना पड़ेगा और आपको अच्छे खासे पैसे यहां से आने लग जाएंगे और जब ऐसा नहीं होता है तो लोग बिजनेस को छोड़ते हैं और 10 लोगों को नेगेटिव करते हैं और उन 10 लोगों में कभी बिजनेस किया नहीं होता और ऐसे 10 लोगों को जब आप फोन करते हो तब वह आपसे पूछते हैं कि कहीं यह चैन बनाने वाला ब तो नहीं है कहीं ये Network Marketing तो नहीं है। अब उस व्यक्ति ने Network Marketing किया नहीं है लेकिन जिस व्यक्ति ने ये एक्सपीरियंस लिया है उसने 20 लोगों को जाकर बताया है जिसकी वजह से ये बिज़नेस नेगेटिव हो चूका है। एक अच्छी कंपनी कभी भी ओवर प्रॉमिस नहीं करती लेकिन ये एसोसिएट का काम होता है की वो सही जानकारी अपने लोगों को दे जो चीजें हैं वह आपको फैक्ट और फिगर उनके सामने रखने हैं और अगर सामने वाला प्रोस्पेक्ट ज्वाइन नहीं भी कर सकता या ज्वाइन नहीं भी करता है आपके बिजनेस को तो भी वह किसी को जाकर नेगेटिव नहीं करेगा और उसकी वजह से सिर्फ एक कंपनी बदनाम नहीं होती है उसकी वजह से जितनी भी Network Marketing कंपनी है जो अच्छी कंपनी है वह सब बदनाम होती हैं। तो सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना है कि कभी-कभी होता क्या है कि हम सामने वाले को यह बोलने लगते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग ही एक ऐसा तरीका है जिससे आप पैसे कमा सकते हो जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है इस दुनिया में और भी तरीके हैं पैसे कमाने के लेकिन जब वह यहां पर आता है उसको सच्चाई का पता लगता है। तो उसको जो बाकी ऑप्शन देखता है तो उसको ऐसा लगता है कि यह लोग नेटवर्क मार्केटिंग को बहुत ओवर प्रॉमिस करके प्रमोट कर रहे हैं। तो कभी भी ओवर प्रमोशन मत कीजिए प्रमोशन करना बहुत अच्छी बात है लेकिन ओवर प्रमोशन गलत हो सकता है यह दूसरी कंपनीज के भी घातक हो सकता है। अब चलते हैं अगले पॉइंट की तरफ वह है।


2. फेक लीडर जी हां लीडर तो है लेकिन फेक है मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आजकल तो जमाना ही ऐसा हो गया है कि जो एथिक्स की बातें कर रहे होते हैं वह खुद ही एथिक्स को फॉलो नहीं कर रहे। जो इमानदारी की बात करते हैं वह खुद ही इमानदारी को फॉलो नहीं करतेए जिन लोगों को खुद ही बिजनेस एथिकल करना चाहिए बोल रहे होते हैं वह खुद ही एथिकल ई बिजनेस को नहीं कर रहे होते हैं। ज्वाइन करने के बाद स्टार्टिंग में अनइथिकल प्रैक्टिस से इस बिजनेस को बिल्ड करते हैं डाउनलाइन से बहुत अच्छी मीठी बातें कर कर उनको ज्वाइन करवाते हैं उनको अपने साथ लेकर चलते हैं अगर थोड़ी सी सक्सेस मिलने लगती है या देखते हैं कि नीचे से भी कोई डाउनलाइन बहुत अच्छा कर रहा है तो हमेशा उसको दबाने की कोशिश या उसके साथ पॉलिटिक्स खेलने की कोशिश यह सब चीजें होती हैं। उसके बाद जब वह व्यक्ति इस बिजनेस को छोड़कर जाता है तो एक बेड एक्सपीरियंस लेकर जाता है और जब उससे कोई सलाह मांगने जाता है Network Marketing बिजनेस करना ठीक रहेगा तो वह उसको भी इस बिजनेस को करने से रोकता है और इस बिजनेस को करने नहीं देता। तो हमेशा मैं आपसे सिर्फ एक ही बात कहूंगा कि जो भी आपके लीडर हैं जो भी आपके अप लाइन है जो भी बातें आपको बताएं आप उनसे सीखिए लेकिन हमेशा उनके एक्शन पर भज़र रखिए जो वह आपको एथिकली बताने की कोशिश कर रहे हैं जो वह एथिक्स का रोना रो रहे हैं क्या वह खुद एथिक फॉलो कर रहे हैं। उस चीज को क्या जो चीज है वह आपको बता रहे हैं क्या वह उस चीज को खुद भी फॉलो कर रहे हैं या पीठ पीछे कुछ और ही प्रैक्टिस हैं। मैं आप को बता देता हूँ कि हमेशा यह बोला जाता है कि अपने अप लाइन को हमेशा फॉलो करिए लेकिन मेरा मानना है कि एक्टिव अप लाइन नहीं हमेशा अपने सही अप लाइन को फॉलो करिए। जो एथिकली इस बिजनेस को कर रहा है क्योंकि सिर्फ पैसा कमाना ही सब कुछ नहीं होता जो गलत प्रैक्टिस करते हैं वह आपको लाइफ की जो अच्छी चीजें हैं वह कभी नहीं सिखा सकते या आप उनके साथ रहकर अनइथिकल चीजें सीखेंगे हो सकता है कि थोड़े बहुत पैसे तो आप कमा ले है लेकिन दूसरों की नजरों में जिन को बहुत विश्वास के साथ आप इस बिजनेस में लेकर आए उनसे आप अपने संबंध बिगड़ेंगे तो इसीलिए आप हमेशा ऐसे फेक लीडर से बचिये जो एथिक्स की बात कर रहे हैं। कभी-कभी होता क्या है कि बिजनेस डाउन जाते ही अनइथिकल चीजें शुरू हो जाती हैं ए अनइथिकल प्रैक्टिस शुरू हो जाते हैं ताकि बिजनेस उठाया जाए और उसके बाद खड़े होकर प्रवचन देना बहुत आसान होता है की एथिक्स से करिए ईमानदारी से इस बिजनेस को करिए यह सब प्रवचन देना बहुत आसान है लेकिन हमें हमेशा जो भी हम बोलते हैं एथिक्स के साथ इस बिजनेस को फॉलो करना चाहिए किसी से भी झूठ बोलना या खुद थोड़े बहुत पैसे कमाने के बाद अपने डाउन लाइन के साथ संबंध बिगड़ लेना कि अब तो वह किसी काम के नहीं है यह सोच लेकर आना बहुत गलत है पर ऐसे ही लोग जब बिजनेस को छोड़ते हैं वह दूसरों को भी नेगेटिव करते हैं किसी दूसरी कंपनी को ज्वाइन नहीं करते और बैड एक्सपीरियंस लेकर जाते हैं। Network Marketing बिजनेस से तो हमेशा से ध्यान रखिए कि जो भी आप अपनी डाउनलाइन से बोलते हैं वह आपके एक्शन में होना बहुत जरूरी है ऐसा नहीं होना चाहिए कि बोलने के लिए आपने बोल दिया लेकिन आपके एक्शन में वह चीज बिल्कुल भी नहीं है और डाउन लाइन को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि हमेशा जो भी हमें बताया जा रहा है और जो बता रहा है सबसे पहले वह खुद इस चीज को फॉलो करता है या नहीं करता। अब चलते हैं दोस्तों अगले पॉइंट की तरफ वह है


3. क्विक सक्सेस कुछ लोग इस बिजनेस में आते हैं और सोचते हैं कि हम जल्दी से सक्सेस हो जाएं कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कुछ लीडर किसी दूसरी कंपनी में काम करते हैं अच्छा एक्सपीरियंस लेते हैं और वहां से छोड़कर जब दूसरी कंपनी में आते हैं तो वहां पर उनको जल्दी सक्सेस मिलती है उसका कारण सिर्फ यह होता है कि वह सीखे सिखाए होते हैं पहले से उनको अच्छी ट्रेनिंग मिली होती है और वह उस बिजनेस को समझ चुके होते हैं लेकिन वह यहां पर आने के बाद कभी बताते नहीं हैं कि हमने पहले यह बिजनेस किया था। लोगों को ऐसा लगता है कि वह 1 साल 2 साल में इतनी जल्दी ग्रो कर गए तो जरूर हम भी कर सकते हैं वह भी सीखने की कोशिश करते हैं लेकिन जैसे आपको पता है Network Marketing में कम से कम 3 साल 4 साल 5 साल 6 साल तब भी लग सकता है कुछ ना कुछ बड़ा करने के लिए मैं आपको है बताना चाहता हूँ कि जब वह लोग ऐसे लीडर को देखते हैं कि इतने कम टाइम में ऐसा कैसे हुआ कुछ लीडर होते हैं जो बहुत मेहनत करते हैं और कम टाइम में successful भी होते हैं लेकिन ज्यादातर लोग ऐसे भी होते हैं जो दूसरी कंपनी से अच्छी ट्रेनिंग लेकर सीखकर यहां पर आते हैं और यह प्रोजेक्ट करते हैं कि हमने कम टाइम में यह कर कर दिखाया। आप को समझना होगा कि Network Marketing क्विक सक्सेस वाला गेम नहीं है कोई जल्दी सक्सेसफुल बनाने का गेम भी नहीं है यहां पर आप को समय देना होता हएै यहां पर आपको सीखना होता है दो-तीन साल 4 साल यहां पर लगते हैं जब आप सीखते हैं तभी कुछ बड़ा हो सकता है। तो इसीलिए कभी भी क्विक सक्सेस की उम्मीद यहां पर मत रखिए और दूसरों के साथ अपने आप को कंपेयर बिल्कुल भी मत कीजिए आप बिल्कुल अलग हैं आप दूसरों के साथ कभी भी अपने आप को कंपेयर मत कीजिए। आपकी जो कैपेसिटी है वह आपकी है इसलिए आप निरंतर इस बिजनेस को सीखते चले जाइए जब आप दूसरे से अपने आप को कंपेयर करते हैं तो वहीं पर आप की ग्रोथ भी रुक जाती है तो इसलिए क्विक सक्सेस की उम्मीद करें। अब चलते हैं अगले पॉइंट की तरफ वह है


4. फेक कंपनी जिसकी वजह से नेगेटिविटी फैली है मैं यह पॉइंट सबसे लास्ट में इसीलिए रखता हूँ क्योंकि मैं आज की डेट में इस चीज को उतना बड़ा नहीं मानता जैसे आने वाले टाइम में Network Marketing के ऊपर गाइडलाइन आ चुकी हैं। यह फेक कंपनी भी अब आना बंद हो जाएंगी और हमेशा लीडर और हम लोग इसी चीज का रोना रोते हैं कि फेक कंपनी आई उन्होंने लोगों का पैसा खाया और Network Marketing बदनाम हो गई लेकिन यह रीजन अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है इससे ऊपर के रीजन जो मैंने आपको बताएं वह आज की डेट में बहुत ज्यादा है। इसीलिए हमें सबसे पहले जो ऊपर के पॉइंट हैं उनको फॉलो करना होगा उनको ठीक करना होगा और क्योंकि वह चीजें हमारे हाथ में है हम एसोसिएट हैं हम किसी को बिजनेस दिखाते हैं तो यह हमारा फर्ज बनता है कि जो ऊपर के जो पॉइंट मैंने आपको बताए हैं उन पर हमको काम करना होगा और उनको फॉलो करना होगा। यह जो फेक कंपनी वाला पॉइंट है यह हमारे हाथ में बिल्कुल भी नहीं है और फेक कंपनी जो है वह ऐसी ही है जो कि Network Marketing का चोला ओढ़ कर आती है या मैं यह कहूं कि Network Marketing कंपनी है बोल कर आती हैं लेकिन वह इन्वेस्टमेंट कंपनी होती हैं। उनके पास कोई प्रोडक्ट नहीं होता प्रोडक्ट होता भी है तो डमी प्रोडक्ट होता है जो सिर्फ दिखाने के लिए होता है लेकिन वह एक्चुअल प्रोडक्ट बिल्कुल भी नहीं होता और ऐसी कंपनी जब आती हैं तो लोगों को ज्यादा रिटर्न का वादा देती है जिसकी वजह से लोग उसको जॉइन करते हैं अगर वह ज्यादा रिटर्न का वादा ना करें तो कोई भी शायद उस कंपनी में ना जाए तो इसीलिए वह ज्यादा रिटर्न का वादा करती हैं या वह यह बोलती हैं हम बैठे बिठाए आपको पैसे देंगे आपको कुछ नहीं करना तो इस तरह की जो कंपनी होती हैं इनसे आपको हमेशा बचना चाहिए पैसे कमाने का या सक्सेसफुल होने का कोई भी शॉर्टकट तरीका इस धरती पर नहीं है। इसके लिए आपको अपने आप को खुद ही जलाना पड़ेंगा इसके लिए आपको खुद ही पसीना बहाना पड़ेगा चाहे वह कोई भी इंडस्ट्री हो चाहे वह Network Marketing हो चाहे वह कोई बिजनेस चाहे वह कुछ भी हो यहां पर कोई भी मुफ्त का खाना नहीं मिलता। यह चीज आपको अपने दिमाग में घुसानी होगी यहां पर बहुत मेहनत करनी होती है उसके बाद सक्सेसफुल हो सकते हैं चाहे वह Network Marketing हो चाहे वह कोई भी बिजनेस हो तो इसीलिए फेक कंपनी से हमेशा बच के रहें और जब ऐसी कंपनी में लोग ज्वाइन करते हैं एक्सपीरियंस खराब होता है 10 लोगों को 100 लोगों को हजार लोगों को जाकर बताते हैं कि हमने भी एक कंपनी ऐसी ज्वाइन की थी और हमारा एक्सपीरियंस बहुत खराब रहा। आप आज के बाद कोई भी Network Marketing मत करना जबकि ज्वाइन करने से पहले उन्होंने कोई भी फैक्ट और फिगर को नहीं समझा और खुद ही लालच में आकर ज्यादा रिटर्न के लालच में आकर उस कंपनी को ज्वाइन किया और अपना भविष्य खराब किया तो ऐसी कंपनी से भी बचना चाहिए जब भी आप किसी Network Marketing कंपनी में ज्वाइन करें तो हमेशा यह ध्यान दें क्या वह कंपनी ओवर प्रॉमिस कर रही हैए क्या वह ज्यादा रिटर्न का वादा कर रही हैए क्या वह कंपनी बिना काम किए आपको रिटर्न दे रही है इन सब चीजों को मद्देनजर रखते ही आप उस कंपनी को ज्वाइन कीजिए | हमारे देश में मैं आपको बताना चाहता हूँ इनमें से ज्यादातर पॉइंट पर हमको ही काम करना है ऐसा नहीं है कि यहां चीजें हमारे हाथ में नहीं है अगर मैं बात करूं ओवर प्रॉमिस की तो वह भी हम ही करते हुऐं जो हमें नहीं करना चाहिए अगर मैं बात करूं फेक लीडर की तो वह भी हमारे हाथ में ही हैं अगर आप उन लीडर का कुछ नहीं कर सकते तो आप अपने रास्ते खुद बनाते है मैं आपको बताना चाहता हूँ जब आप उनके एक्शन को देख लेते हैं कि वह जो बताते हैं वैसे उनके एक्शन नहीं हैं तो मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आप अपने रास्ते खुद चुनिए उसके बाद जो क्विक सक्सेस है वह भी हमारी ही देन है यानी कि हम ही एक्सपेक्ट कर रहे हैं कि हमें जल्दी सक्सेसफुल हो जाए जो कि पॉसिबल नहीं होता और जो फेक कंपनी है उसका कहीं ना कहीं हमारे हाथ में नहीं होता है उसका हमारा लेना देना नहीं है लेकिन जब भी कोई नया व्यक्ति ज्वाइन करता है उसे अपने विवेक से जरूर काम करना चाहिए और अपनी बुद्धि से ही काम लेना चाहिए।


यह भी पढ़े -

Post a Comment

0 Comments